








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से शस्त्र एवं शास्त्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 4 सितम्बर को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक श्री पुण्यानंदजी आश्रम शरह नथानीय गोचर भूमि के पास शिविर रखा गया।
शिविर में जूडो कराटे ताई कमांडो का प्रशिक्षण हेमलता योगी एवं वीरेंद्र कुमार योगी द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जायेंगे। वहींं, ऋग्वेदीय रांका वेद पाठशाला से पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा द्वारा गीता के श्लोकों का वाचन बच्चों को सार सहित सिखाया जाएगा। शिविर में लक्ष्मीनारायण द्वारा लाठी का प्रशिक्षण तथा सिर नासिका व ठुड्डी मार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।





