








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रहे प्रचंड गर्मी के दौर के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई क्षेत्रों में 31 मई से मौसम पलटने वाला है।
विभाग के अनुसार, 31 मई से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव के चलते शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर में तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन की संभावना है।
इसी तरह 1 और 2 जून को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्र में आंधी और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।





