Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरशुद्ध के लिए युद्ध: बड़ी मात्रा में पकड़ा नकली मावा, संयुक्त कार्रवाई...

शुद्ध के लिए युद्ध: बड़ी मात्रा में पकड़ा नकली मावा, संयुक्त कार्रवाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीपावली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज सुबह सीएमएचओ बीएल मीणा के नेतृत्व में वैद्य मघाराम कॉलोनी में बड़ी मात्रा में नकली मावा जब्त किया गया।

शुद्ध के लिए युद्ध : बड़ी मात्रा में पकड़ा नकली मावा, संयुक्त कार्रवाई…
Preview YouTube video बीकानेर में शुरू हुआ ’’शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान…

बताया जा रहा है कि मावे की गुणवत्ता उपयुक्त नहीं है। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जस्सूसर गेट बाहर सारण पैट्रोल पंप के पीछे स्थित एक गौदामा में छापा मारा जहां पर कोल्ड स्टोर में रखे मावे के करीब 4 से 5 हजार टीन(पीपे) नकली मावा जब्त किया है।

इसकी जांच मौके पर कराई गई। टीम में शामिल उपखंड अधिकारी मीना वर्मा ने भी मावे की गुणवत्ता को मौके पर परखा। सीएमएचओ ने मावे को हाथ में उठाकर देखा और वहां मौजूद लोगों को साफ तौर कहा कि यह मावा शुद्धता के निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों पर खरा नहीं है।

नियमित चलेगा अभियान

दीपावली के मौके पर मिलावटी मिठाइयां, खाद्य पदार्थ, मसाले , दूध, पनीर, खाद्य तेल-घी इत्यादि में मिलावट की आशंका बढ़ गई है। त्यौहारों के मौके पर मिठाई का उत्पादन व खपत बढ़ जाएगा। इसको देखते हुए कई मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। इस तरह के लोगों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया गया है। यह नियमित चलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular