बीकानेर Abhayindia.com मतदान जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज 1 अप्रैल 2024 को राउमावि सादुलगंज बीकानेर मे छात्र-छात्राओं, अभिभावकों सहित शाला स्टाफ व मौहल्ले के आम-जन को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी 19 अप्रैल 2024 को अधिकाधिक मतदान करने और करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि इस दौरान मतदान की शपथ, नारों और ऐप जानकारी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। शाला की प्रिंसिपल विमला सोनी ने मतदान के विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी के साथ ही अधिक मतदान प्रतिशत से होने वाले लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम मे शाला की होनहार छात्राओं ने मतदाताओं की जागरूकता के लिए विभिन्न आकर्षक रंगोलिया बनाई। शाला के छात्रों से रैली निकाल कर मतदान के औजस्वी नारों से मतदाताओं को लुभाया। शाला स्टाफ छाया शर्मा, रीटा जग्गी, निरमा मीणा, रेखा चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।