बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास महाविद्यालय के कंप्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास के निर्देशन में किया गया।
योगाभ्यास के दौरान छात्रों को स्वास्थ्यवर्द्धक और स्वच्छता से जुड़ी हुई योग क्रियाओं की जानकारी दी गई। योग के वैज्ञानिक महत्व को बताते हुए प्राचार्य डॉक्टर अरुणा आचार्य ने कहा कि योग शारीरिक स्वच्छता ही नहीं बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है। योग दिवस के विशेष अवसर पर एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ अशोक व्यास ने स्वयंसेविकाओं के मध्य एनएसएस विशेष शिविर के दौरान आयोजित होने वाली योग सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की।