Wednesday, April 17, 2024
Hometrendingशिक्षा, संस्कार व रोजगार के लिए काम करेगा विप्र कल्याण बोर्ड :...

शिक्षा, संस्कार व रोजगार के लिए काम करेगा विप्र कल्याण बोर्ड : किराडू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड का गठन ब्राह्मण समाज के लिए सराहनीय पहल है। बोर्ड शिक्षा, संस्कार व रोजगार के साथ आध्यत्मिक उत्थान के लिए कार्य करेगा। बीकानेर का यह कार्यक्रम राजस्थान में एक नई दिशा तय करेगा। विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने सोमवार को सूरदासानी बगीची में आयोजित विप्र युवा संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. चन्द्र शेखर श्रीमाली ने करियर सेमिनार व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की बात कही।

उन्होंने युवाओं को स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। पार्षद सुधा आचार्य ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और संस्कृति की रक्षा करने, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य ने युवाओं को नशे से दूर रहने, पार्षद दुली चंद सेवग ने रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने की बात कही। राम दयाल पंचारिया ने शिक्षा को समाज के विकास के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर एड. मनीष गौड़ और प्रदीप भादानी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्र जनप्रतिनिधियों व पार्षदों का स्वागत किया गया।

इनका हुआ सम्मान…

कार्यक्रम के दौरान एकता पारीक, प्रीति व्यास, प्रियंका पुरोहित, कृतिका पारीक, लक्ष्मी पारीक, कृष्ण कांत व्यास, कार्तिक नारायण जोशी, करण सारस्वत,वासुदेव सारस्वत, यश देराश्री, विकास सेवग, प्रशांत ओझा, यश उपाध्याय, योगेश हर्ष आदि का सम्मान किया गया।

इनकी रही उपस्थिति…

कार्यक्रम में रामचंद्र ओझा, किशन किराडू, योगेश किराडू, नीतीश गौड़, लक्ष्मीकांत बिस्सा, जय किशन पुरोहित, योगेश पुरोहित, मनोज ओझा, ओम राजपुरोहित, राधे सारस्वत, लक्ष्मीनारायण व्यास, गोपाल बिस्सा, ललित व्यास, हेमन्त शर्मा, मुकेश सारस्वत, राजा किराडू, किशोर उपाध्याय, सुमित व्यास, नारायण शर्मा, अंकित श्रीमाली, अभी शर्मा, भरत व्यास, किशोर व्यास, बालकिशन व्यास, लखन पारीक सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया। राजू पारीक ने आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular