बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पत्रकार स्वर्गीय शेखरचंद्र सकसेना की पत्नी विमला सकसेना का शुक्रवार रात आकस्मिक निधन हो गया। सकसेना अपने पीछे एक पुत्री, दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनकी अंतिम यात्रा 1 जून को सायं पांच बजे निवास स्थान पवनपुरी शनि मंदिर के पास से परदेशियों की बगेची जाएगी।
आपको बता दें कि श्रीमती विमला सकसेना का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से खराब होने से वे उपचाराधीन थी। शुक्रवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर अनेक गणमान्यजनों ने शोक व्यक्त किया है।