Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingमोहता चौक में विजया महोत्‍सव का समापन, मंत्री कल्‍ला ने कही ये...

मोहता चौक में विजया महोत्‍सव का समापन, मंत्री कल्‍ला ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली की मस्‍ती परवान पर है। इस बीच, होलाष्टक के साथ ही मोहता चौक में शुरू हुए भांग (विजया) महोत्‍सव का आज समापन हो गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला ने कहा कि होली रंगों का त्‍योहार है और साथ मिल-जुलकर मनाने का त्‍योहार है। होली पर भले ही एक-दूसरे को कुछ भी बोल दे लेकिन अगले दिन रामा-शामा कर लेते हैं। महोत्‍सव के आयोजक ओमप्रकाश जोशी (बबला महाराज) ने बताया कि इस बार लगातार 21वें साल महोत्‍सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विजयाप्रेमियों व अन्‍य गणमान्‍य जनों का अभिनंदन कर उन्‍हें प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

आपको बता दें कि मास्टर मदन जैरी, केदार पारीक, ममिया महाराज, अजय देराश्रीमदन महाराज जोशी, शेखर छंगाणी, गणेश ओझा, शमशेर महाराज भादानी, मूलचंद बिस्सा, बलदेव बिस्सा, आशीष जोशी, जितेंद्र सिरोही, मोहित मारू अदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महोत्‍सव में बीकानेर प्रवासी भी मुम्बई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली आदि शहरों से यहां आए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular