








बीकानेर Abhayindia.com राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के तहत लगाये जाने वाले गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। इसके अनुसार, आवेदन की तिथि अब 4 नवम्बर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी गई है। वहीं, प्राप्त आवेदनों की सूची नौ नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। पात्रता की जांच 11 नवंबर को की जाएगी और अस्थाई वरीयता सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद 12 व 14 नवंबर को आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन 16 नवंबर को होगा। 17 व 18 नवंबर को मूल दस्तावेजों की जांच के बाद 19 नवंबर को आदेश जारी किए जाएंगे। कार्यग्रहण की तिथि 26 नवंबर है।





