बीकानेर। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद बारातियो और मोहल्ला वासियों में रोष व्याप्त हो गया। हाइवे पर ओवरलोड और बेलगाम दौड़ते बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से जानें चली गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बारात ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुस गई। लाइट पकड़े तीन महिला की मौत और चार बारातियों के घायल होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।