Friday, January 17, 2025
Hometrendingकुलपति 5 लाख रुपए की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

कुलपति 5 लाख रुपए की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने आज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. आर. . गुप्ता को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कुलपति गुप्‍ता ने रिश्‍वत की राशि निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने की एवज में मांगी थी। आरोपी के कई ठिकानों पर रेड जारी है।

डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। डीजी बीएल सोनी ने बताया परिवादी ने शिकायत दी थी कि निजी कॉलेज की सीट बढ़ाने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। आरोपी को पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बाकी पैसे किससे लिए इसकी भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुलपति का दो माह बाद कार्यकाल खत्म होने वाला था। उन्‍होंने 10 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे एमएनआईटी में डीन रह चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular