मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का वो मशहूर गीत आजा शाम होने आई मौसम ने ली अंगड़ाई के गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने 25 सितंबर की दोपहर को अंतिम साल ली वह 74 साल के थे। बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों को अपनी आवाज दी थी।
बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Heartbroken to hear about #SPBalasubrahmanyam sir… you will forever live on in your undisputed legacy of music! condolence to the family #RIP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2020
एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता है। 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो काफी सुरपहिट रहे थे। सलमान खान की आवाज बनने के साथ ही एसपी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में कई स्टार्स के लिए अपनी आवाज दी।
आपको बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम गिनीज बुक में लगभग 40,000 गीत गाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। साथ ही बालासुब्रमण्यम को 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।