Thursday, February 27, 2025
Hometrendingवसुंधरा के सूरज और बादल वाले सियासी बयान से मची खलबली, जानें-...

वसुंधरा के सूरज और बादल वाले सियासी बयान से मची खलबली, जानें- किस ओर किया इशारा…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के एक ताजा सियासी बयान से राजस्‍थान की राजनीति में खलबली सी मच गई है। असल में, प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के ठीक बाद वसुंधरा राजे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में एक शायरी और एक फोटो लगा रखी है। इस शायरी और फोटो से सियासी तूफान शुरू हो गया। इस शायरी के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं।

राजनीतिक विश्‍लेषकों की माने तो इस शायरी के जरिए राजे ने तीखे तेवर के साथ निशाना साधा है। साथ ही उनके दिल में छिपा दर्द भी बाहर आ गया है।

बादल में सूर्य की दमक रोकने
का सामर्थ्‍य नहीं

पूर्व सीएम राजे ने 23 नवंबर को रात 10 बजकर 10 मिनट पर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इस में उन्होंने लिखा- बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं…। इस शायरी के जरिए राजे ने कई निशाने साधे हैं। चर्चा यह भी है कि वसुंधरा जल्‍द ही कोई बड़ा कदम उठाने वाली है। इस पोस्ट के साथ राजे ने खुद की एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में वे शेरनी की तरह देखती हुई नजर आ रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular