बीकानेर Abhayindia.com पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में आर्य हॉस्पीटल के सामने स्थित शिवम वाटिका पार्क में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव माथुर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ कन्हैया कच्छावा, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ सुन्दर दाधीच, एनस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ गौरव जोशी के आतिथ्य में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्ग की सौ मीटर, दो सौ मीटर, पचास मीटर दौड़, बोरी दौड़, चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़ आदि इवेंट जिम्नास्टिक कोच प्रदीप सिंह, मधु खत्री, सोनू सिंह के रैफरीशिप में आयोजित की गई। खेल-कूद प्रतियोगिता का संचालन समिति अध्यक्ष विनोद जोशी ने किया।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष डॉ केसी माथुर, सचिव शिवशंकर जाजड़ा, डॉ दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश मोदी आशाराम जोशी, नवल दैया, सुनील स्वामी, सचिन शर्मा एवं काफी संख्या में मातृशक्ति एवं कॉलोनी के नागरिक उपस्थित रहे। प्रतिभागियों व अभिभावकों का धन्यवाद डॉ केसी माथुर ने दिया। विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण गणतंत्र दिवस समारोह में किया जायेगा।