बीकानेर (सुरेश बोड़ा)। बीकानेर में कोरोना को हराने के लिए अब आमजन जागरूकता बढ़ने लगी है। इस बीच खबर यह है कि वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते शनिवार को 18 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण नहीं होगा। इसीलिए स्लॉट या अप्वाइंटमेंट बुकिंग भी नहीं खोली जा रही। इस आयु वर्ग वालों को अभी रविवार तक और इंतजार करना पड़ सकता है। शुक्रवार को 18 प्लस आयु वर्ग में 5 ग्रामीण केंद्रों पर 750 के लक्ष्य के विरुद्ध 578 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए केन्द्रों पर पहुंचे।
राहत की खबर यह है कि 45 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण शनिवार को 26 केंद्रों पर होगा। कोविशील्ड की कमी के चलते कोविशील्ड वैक्सीन केवल सीएचसी लूणकरणसर, कालू, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, पीएचसी भिखनेरा व शेखसर में उपलब्ध रहेगी। बीकानेर शहरी क्षेत्र सहित शेष केंद्रों पर सिर्फ कोवैक्सीन द्वारा टीकाकरण होगा।
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने अभय इंडिया को बताया कि 18+ आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की डिमांड कर रखी है। उम्मीद है कि रविवार तक हमें वैक्सीन की खेप मिल जाएगी।
बीकानेर : नगर निगम ने सीज किए 6 प्रतिष्ठान, वसूला 8900 जुर्माना
बीकानेर : मरीज के सांस स्तर को सुधारने में मददगार है प्रोनिंग, जिला कलक्टर ने किया स्टीकर का विमोचन
बीकानेर : कोरोना की दोनों रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ा 700 के पार
बीकानेर : आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अधिकतम खुदरा मूल्य निर्धारित, रसद विभाग ने जारी की लिस्ट …
भारतीय क्रिकेटरों को कोविशील्ड वैक्सीन लेने की सलाह, इसलिए ताकि वे….