Thursday, January 16, 2025
Hometrendingशिक्षकों की वेतन कटौती अनुचित, संगठनों में बढ़ रहा रोष...

शिक्षकों की वेतन कटौती अनुचित, संगठनों में बढ़ रहा रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान सरकार की ओर से वेतन कटौती किए जाने के निर्णय को शिक्षक संगठनों ने अनुचित बताया है। कटौती की घोषणा के बाद से ही शिक्षक संगठनों में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है।

संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि बिना कर्मचारी संगठनों को विश्वास में लिए उनको मिलने वाले आर्थिक फायदों को लगातार कम किया जा रहा है ।वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते कर्मचारियों की मांग के संबंध में सरकार का ध्यान लोकतांत्रिक तरीके से आकर्षित करने के उद्देश्य से राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से 14 एवं 15 सितंबर को राज्य में सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।

शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि संगठन के स्तर पर जिले,ब्लॉक के शिक्षक,कर्मचारी वेतन कटौती के विरोध में ट्विटर अभियान चलाकर वेतन कटौती का विरोध कर रहे है। सभाध्यक्ष सुभाष आचार्य ने साथियो से आग्रह किया कि वह अपने ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी साथियों को ट्विटर के माध्यम से वेतन कटौती के खिलाफ संदेश राज्य सरकार तक भेजने के लिए प्रेरित करें।

प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से ही हम शिक्षकों, कर्मचारियों पर लगातार हो रहे आर्थिक हमलों को रोक पाने में कामयाब हो पाएंगे। इसके अलावा पांचू ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन चौधरी,श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वा, लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनाथ योगी, कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब अली,नोखा ब्लॉक अध्यक्ष राम चन्द्र चौधरी,खाजूवाला से विजय लक्ष्मी स्वामी,गुलाबनाथ योगी, नरेंद्र अग्रवाल, अर्चना जोशी,मोहम्द असलम,श्याम लाल आदि ने इस वेतन कटौती को अनुचित बताया है।

प्रबोधक संघ ने भी जताया रोष…

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ वेतन कटौती के निर्णय को अनुचित बताते हुए विरोध जताया है। संगठन के प्रदेश विधि मंत्री अविनाश व्यास के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष छत्तरपाल सिंह शेखावत एवं महामंत्री वीरेन्द्र ङ्क्षसह सहित सदस्यों ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा है। इसके जरिए वेतन कटौती के निर्णय पर पुनर्विचार करने सहित मांगे रखी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular