बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना से लाभान्वित बच्चों को 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से वार्षिक सत्यापन या नवीनीकरण करवाना होगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पालनहार योजना में आवेदक द्वारा स्वयं के जीवित होने एवं बच्चों के आंगनबाडी में पंजीकृत/विद्यालय में अध्ययनरत रहने का वार्षिक सत्यापन या नवीनीकरण अधिकतम 6 माह (माह जुलाई से दिसम्बर) की समयावधि में करवाना होता है।
उन्होंने बताया कि योजना में पालनहार व बच्चों का ई-मित्र अथवा ब्लॉक कार्यालय के माध्यम के अतिरिक्त पालनहार स्कीम एप (Palanhar Scheme App) में फेस रेकग्नेशन (Face Recognition) के माध्यम से वार्षिक सत्यापन या नवीनीकरण करवाया जा सकता है।