







बीकानेर abhayindia.com राजगढ़ में शहीद सूबेदार ओमप्रकाश व शहीद सत्यवीर सिंह स्मृति राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इसमें सोमवार को हुए पहले मुकाबले में बीकानेर की मास्टर उदय क्लब ने जैक एफसी महाराष्ट्र की टीम को 5-4 से पराजित कर दिया। कड़े मुकाबले का परिणाम ट्राई ब्रेकर से हुआ।
इसमें बीकानेर की उदय क्लब विजयी रही। क्लब की ओर से गौतम बिस्सा, रामेश्वर व्यास, वरुण जोशी, हर्ष राव, कार्तिक पालीवाल ने गोल किए। भुवनेश बिस्सा ने सेव किया कोच आशुतोष व पवन ने क्लब के सभी खिलाडिय़ों को शुभकानाएं दी। वहीं कोच अमित व्यास गोकुल जोशी, श्याम हर्ष,नारायण बिस्सा ,लाली बोहरा, किसन उमेश, उमाशंकर, राजा बोहरा,जीवेश,सौरभ जोशी ने खिलाडिय़ों की सराहना की।



