Thursday, November 21, 2024
Hometrendingबीकानेर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज

बीकानेर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी के दो अलगअलग मामले सामने आए है। कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में उद्योगपति के साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस के अनुसार, नागणेची स्‍कीम पवनपुरी निवासी विनोद कुमार बाफना उम्र 60 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मनीष शर्मा ने धोखाधड़ी करते हुए मेरे से 16 लाख रुपए ऐंठ लिए तथा वापस मांगने पर मना कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, जेएनवीसी में 37 लाख रुपए की ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। परिवादी 27 वर्षीय उदासर निवासी जयपाल सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर रणबीर बिजारणिया, सुभाष बिजारणिया एक्‍स आर्मी 4 ग्रेनेडियर निवासी गांव पंनलावा सीकर, इनके बहनोई सुदेश मील आईटी एक्‍सपर्ट निवासी डुडवा सीकर, उपेन्‍द्र बिजारणिया निवासी पनलावा, बलबीर महरिया, बनवारी महरिया निवासी कुंदन सीकर, बीरबल तेतरवाल निवासी गुनादू सीकर, सलीम खान निवासी जयपुर, गिरधारी लाल निवासी नवलगढ सीकर, आमपाल, सांवरमल व रसपाल निवसी सीकर, मोहम्‍मद नियाज, जितेन्‍द्र सिंह जयपुर, अमरचंद ढाका निवासी सीकर, दिलीप बिजारणिया, मोहित हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular