









बीकानेर Abhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ में बिग्गा बास रामसरा व बिग्गा के बीच हाइवे पर अलसुबह ट्रक व बस में आमने–सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई और करीब डेढ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। निजी बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी, जबकि ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था।
इस हादसे में बस चालक बरजांगसर निवासी सावंतसिंह पुत्र जुगल सिंह तथा ट्रक के खलासी 30 वर्षीय श्याह मोहम्मद पुत्र अमीर खान निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गई है। वहीं, किशन सिंह, छोटू जाट, मोहनलाल जाट, पूजा, सुमित, मीना, ज्यान मोहम्मद, रविंद्र, आशुतोष स्वामी, मनोज, राघवेंद्र, किशोरीलाल रेगर, मनु मीणा, पूनाराम मेघवाल, सुरेश राठी, ओमप्रकाश गुर्जर, विमल, कौशल्या मेघवाल, सुनील अरोड़ा, जोधाराम, नेहा घायल हुए। इनमें से कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।





