बीकानेर Abhayindia.com उपनिवेशन आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शालिनी पाठक, राजू लाल चौधरी, राजेश कुमार और पाना देवी चौधरी को पच्चीस-पच्चीस बीघा भूमि का आवंटन किया गया तथा पट्टे वितरित किए गए।
उपनिवेशन आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उपनिवेशन क्षेत्र में भूमि आवंटन की योजना के तहत यह आवंटन किया गया है। इसके तहत शालिनी पाठक और राजू लाल चौधरी को निःशुल्क आवंटन किया गया। वहीं राजेश कुमार और पाना देवी चौधरी को कीमतन आवंटन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौंकरिया, उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, तहसीलदार बिहारी लाल मौजूद रहे।