बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रानी बाजार स्थित सेमूनो इंस्टीट्यूशन का सीबीएसई दसवीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा है। संस्था की छात्रा जुबी रांका ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में अव्वल स्थान अर्जित किया है। गौरतलब है कि जुबी रांका नगर विकास न्यास बीकानेर के अध्यक्ष महावीर रांका की पुत्री है।
इंस्टीट्यूशन की संस्थापक नीलम जैन ने बताया कि रवि सुथार ने 88.9 प्रतिशत, गौरी जैन ने 87 प्रतिशत, अद्विता ने 84.2 प्रतिशत, शगुन माथुर ने 83 प्रतिशत, निशांत 79 प्रतिशत तथा भूमिका ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उत्कृष्ट परिणाम के मौके पर संस्था में विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। संस्था संस्थापक जैन ने बताया कि संस्था ने केवल सीबीएसई परीक्षा में ही नहीं, बल्कि इससे पहले नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर ओलिंपियाड में सिटी रैंक प्रथम स्थान देकर शानदार परिणाम दिया है। संस्था में फाउंडेशन कोर्स शुरू हो गए है और ओलिंपियाड के बैच भी शुरू कर दिए गए हैं।