Thursday, January 16, 2025
Hometrendingशिक्षक नेता श्रवण पुरोहित को श्रद्धांजलि, वक्‍ताओं ने कहा- सहयोगी व्‍यवहार उनकी...

शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित को श्रद्धांजलि, वक्‍ताओं ने कहा- सहयोगी व्‍यवहार उनकी पहचान थी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित के निधन पर स्थानीय एमएम ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सभा में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा, शारीरिक शिक्षा अनुभाग कार्यालय के खेल प्रभारी रामेंद्र हर्ष, रामकुमार पुरोहित, कोच मीनाक्षी शर्मा, ऋचा दुबे, गणेश व्यास, कपिलदेव हर्ष सहित अन्‍य गणमान्‍य जनों व खिलाड़ियों ने श्रवण पुरोहित की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित की।

इस अवसर पर बोड़ा ने बताया कि पुरोहित हमेशा खेल और खिलाड़ियों की हित की रक्षा के लिए अग्रणी रहे और संसार छोड़ने से मात्र एक घंटा पूर्व ऑफिस आकर शारीरिक शिक्षकों की अधिशेष आदि की जानकारी लेकर गये थे। रामेंद्र हर्ष ने पुरोहित के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि वह सच्चा खेल से ओत-प्रोत शारीरिक शिक्षक थे। रामकुमार पुरोहित ने बताया कि स्कूल समय में श्रवण पुरोहित बेहतरीन खिलाड़ी रहे और खेल की हर गतिविधि से हमेशा जुड़े रहे। टेनिस कोच मोहम्‍मद नईम ने कहा कि श्रवण का सबसे सहयोगी व्यवहार उसकी पहचान थी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज्योति प्रकाश रंगा ने कहा कि वह हर शारिरिक शिक्षक की कोई भी समस्या का हल था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular