ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों का गोचर का अहम स्थान है। इस बीच, आपको बता दें कि 13 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है। यहां जानते हैं सूर्य का गोचर किन चार राशियों के लिए कैस तरह फलदायी होता है।
मेष : करियर और कारोबार आर्थिक लाभ के अवसर बनेंगे। घर व परिवार में यदि कुछ परेशानियां थी तो वे दूर होंगी। किसी नए काम की शुरूआत करने के अवसर बनेंगे।
वृष : इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर कई सौगातें लाया है। आपसी संबंधों में सुधार आएगा। भूमि निवेश में लाभ के अवसर मिलेंगे। वाहन सुख मिलेगा।
कन्या : सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी साबित होगा। विदेश जाने वालों की इच्छा पूरी हो सकती है। स्वास्थ्य में सुधार महसूस करेंगे। कारोबार में लाभ के अवसर सामने आएंगे।
धनु : सूर्य का गोचर आपके लिए भाग्य के कई अवसर लाएगा। करियर और कारोबार में अपेक्षित लाभ मिलेगा। धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे। मान सम्मान में बढोतरी होगी।
जयोतिषीय सलाह : यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इस मंत्र का जाप करें :- ॐ भास्कराय नमः और सूर्य नमस्कार जरूर करें।