जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सरकारी महकमों में भले ही तबादले थम गए हो लेकिन विवादों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि तबादलों में कई विधायकों और मंत्रियों की डिजायर दरकिनार रख दी गई इससे उनमें नाराजगी बढती जा रही है। इस बीच, एक भाजपा कार्यकर्ता तबादलों को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के विशेषाधिकारी केसरी सिंह पर बरस पड़ा।
इनके बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें कार्यकर्त्ता ओएसीडी को कह रहे हैं कि तुम्हारा मंत्री खुद को राजा समझता है तो घर पर रहे, कार्यकर्ताओं के फोन उठाना सीख लें। यही नहीं, कार्यकर्ता ने ओएसडी को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को हल्के में लेना छोड़ दो।
कार्यकर्ता ने कहा कि गजेन्द्र सिंह खींवसर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से बड़ा है क्या। मदन राठौड़ के ट्रांसफर तक नहीं कर रहे। इधर, बीकानेर में भी विद्युत निगम में तबादलों को लेकर कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्त्ताओं में रोष उपज रहा है। कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, रामकुमार व्यास ने कहा कि सरकार को तबादलों पर पुनर्विचार करते हुए उनकी मांग माननी चाहिए।