








जयपुर Abhayindia.com जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने देर रात 28 पुलिस निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही दो अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह फेरबदल प्रशासनिक आधार पर किया गया है और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सीआई गुरु भूपेंद्र सिंह को मुहाना, राजेश शर्मा को सोडाला, सुरेंद्र सैनी को बजाज नगर, धर्म सिंह को माणक चौक, एसआई हरिओम को भट्टा बस्ती, महावीर यादव को कोतवाली, राजेश मीणा को आदर्श नगर, बलवीर को सुभाष चौक, सुभाष यादव को रामगंज और उदय सिंह को गलता गेट थाना, मुकेश मीणा को जयसिंहपुरा खोर, माधोसिंह को संजय सर्कल, सुरेश यादव को नाहरगढ़, देवेंद्र प्रताप को सदर, पूनम को एसएमएस अस्पताल, राजेश कुमार सिंह को वैशाली नगर, हवासिंह को करणी विहार, अंतिम शर्मा को चित्रकूट और रवींद्र नरूका को विश्वकर्मा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा कुछ निरीक्षकों की विशेष जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। लिखमाराम को सीएसटी प्रभारी, मानवेंद्र सिंह को मेट्रो थानाधिकारी, सुरेंद्र सिंह को यातायात निरीक्षक-1 (पूर्व), विनोद जाखड़ को यातायात निरीक्षक-2 (पूर्व), कैलाश प्रसाद को यातायात प्रशासन निरीक्षक और वर्षा रानी भोजगी को अपराध सहायक (जयपुर पूर्व) नियुक्त किया गया है। वहीं, एसएमएस थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा और नाहरगढ़ थाना प्रभारी राजेश्वरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यशैली को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिनकी समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि यह स्थानांतरण कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनता की सेवा में सुधार लाने की दिशा में उठाया गया कदम है।



