Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू, 124 एएसपी बदले, बीकानेर...

राजस्‍थान पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू, 124 एएसपी बदले, बीकानेर में भी बदलाव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में देर रात विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 124 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है। संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए है।

सूची के अनुसार, बीकानेर ग्रामीण एएसपी सुनिल कुमार की जगह दीपक कुमार को लगाया गया है। सुनिल कुमार को एएसपी सुजानगढ़ लगाया गया है। इनके अलावा देवानंद को एएसपी अभय कंमाड सेंटर लगाया गया है। देवानंद फिलहाल चूरू में महिला अपराध अनुसंधान सैल में एएसपी नियुक्त थे। वहीं, धर्मवीर जानू को अभय कंमाड सेंटर में एएसपी की रिक्त पद पर लगाया गया है, जो अजमेर में तैनात थे। पुलिस परामर्श केन्द्र में तैनात रही एएसपी किरण गोदारा को डिप्टी कंमाडेंट आरएएसी तीसरी बटालियन में नियुक्ति दी गई है। एएसपी महेन्द्र सिंह राजवी को पीएमडीएस से कंमाडेंट आरएसी तीसरी बटालियन में तैनात किया गया है। एएसपी ग्रामीण श्रीगंगानगर भंवरलाल को बीकानेर में एएसपी एटीएस के पद पर लगाया गया है। उपाधीक्षक पदोन्नत हुई अंजुम कयाल को साइबर क्राइम सेल से एएसपी लीव रिजर्व बीकानेर रैंज में लगाया गया है।

इसी तरह ओमप्रकाश को एससीएसटी सैल से एएसपी पुलिस परामर्श केन्द्र बीकानेर, पदोन्नत हुए एएसपी गिरधारी लाल ढाका को बीकानेर से जयपुर पुलिस मुख्‍यालय में भेजा गया है। मोटाराम को सहायक कंमाडेंट आरएसी तीसरी बटालियन बीकानेर से एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल जैसलमेर, सीओ श्रीडूंगरगढ़ को एएसपी अभय कंमाड सेंटर जोधपुर लगाया गया है। दिनेश कुमार को श्रीडूंगरगढ़ से जोधपुर, अजय सिंह शेखावत को यातायात से आरएसी, नन्दराम भादू को चुरू से आरएसी, नरेन्द्र कुमार को चुरू से बीकानेर आरएसी लगाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular