Friday, January 10, 2025
Hometrendingराजस्‍थान पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू, 179 निरीक्षकों की सूची...

राजस्‍थान पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू, 179 निरीक्षकों की सूची जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इनमें से 32 पुलिस निरीक्षकों को जयपुर कमिश्नरेट से हटाकर अन्य जगहों पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग में आने वाले दिनों में भी तबादला सूचियां जारी होने वाली हैं। इनमें उच्‍च अधिकारियों की सूची भी शामिल है।

बीकानेर रेंज से कृष्ण कुमार को जयपुर, विक्रम सिंह को अजमेर रेंज, कुलदीप सिंह को बीकानेर से भरतपुर रेंज, गोविद लाल को बीकानेर से जोधपुर, कविता पुनिया को उदयपुर रेंज, महेन्द्र दत्त शर्मा को जोधपुर, इन्‍द्र कुमार को जोधपुर रेंज, मनोज कुमार को अजमेर रेंज, आनंद कुमार को जीआरपी रेंज, बृजभूषण अग्रवाल को पीसीपीएनडीटी, गुरमेल सिंह को एसओजी से बीकानेर रेंज, विजेन्द्र कुमार को एसीबी से बीकानेर रेंज, सुमन जयपाल को एसीबी से बीकानेर रेंज, रामकुमार को जयपुर से बीकानेर रेंज, तोलाराम को बीकानेर से जयपुर लगाया गया है।

वहीं, मनोज कुमार मूंड को जयपुर से बीकानेर, दिगपाल सिंह को जयपुर से बीकानेर, रणजीत सिंह को जयपुर से बीकानेर रेंज, सुभाष बिजारणियां को जयपुर रेंज से बीकानेर, सुभाष चन्द्र को जयपुर से बीकानेर, हंसराज को जयपुर से बीकानेर, विजय कुमार मीणा को जोधपुर से बीकानेर लगाया गया है।

जयपुर कमिश्नरेट से 32 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें सीताराम खोजा को जोधपुर कमिश्नरेट, शेषकरण बारहट को जोधपुर रेंज, कैलाश दान को जोधपुर रेंज, सुनीता बायल को जयपुर रेंज, राण सिंह को जोधपुर रेंज, भवानी सिंह चौहान को उदयपुर रेंज, मनोज कुमार मूंड को बीकानेर रेंज, अजय सिंह मीणा को भरतपुर रेंज, सुभाष चंद्र विश्नोई को जोधपुर रेंज, संजय पूनिया को जयपुर रेंज, दिगपाल सिंह को बीकानेर रेंज, हरिप्रसाद सैनी को जयपुर रेंज, ओम प्रकाश रेगर को अजमेर रेंज, मनोज कुमार को पीसीएनटीपीटी सेल में, चंद्र प्रकाश को जयपुर रेंज, धर्मसिंह मीणा को भरतपुर रेंज, रणजीत सिंह को बीकानेर रेंज, दौलत राम को अजमेर रेंज, अमृत लाल सोनी को जोधपुर रेंज, नेमी चंद को अजमेर रेंज, भंवर लाल मीणा को उदयपुर रेंज, सुनील जांगिड को जयपुर रेंज, किरण सिंह यादव को जयपुर रेंज, ईश्वर चंद पारीख को जोधपुर कमिश्नरेट, रणजीत सिंह सेंवदा को जयपुर रेंज, विनोद सांखला जयपुर रेंज, मदन लाल कडवासरा को जयपुर रेंज, जुल्फीकार अली को जोधपुर कमिश्नरेट, राजूराम बामनिया को जोधपुर रेंज, जहीर अब्बास को जयपुर रेंज, किशन लाल विश्नोई जोधपुर कमिश्नरेट और माधोसिंह को जयपुर कमिश्नरेट में लगाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular