नई दिल्ली abhayindia.com आज रात रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी। पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।”
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
यह पिछले दो महीनों में प्रधानमंत्री का देश को चौथा विशेष संबोधन होगा। उनका यह संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब एक दिन पहले ही उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है।
राजस्थान में कोरोना : आज सुबह 47 नए केस, बीकानेर संभाग में…
प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम 18 मार्च को राष्ट्र को संबोधित कर लोगों से 22 मार्च को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील की थी।
राजस्थान में 25 को प्रवेश करेगा, 27 को विदा हो जाएगा मानसून, अबकी बार इसलिए…
इसके बाद प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 21-दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी और फिर 14 अप्रैल को उन्होंने इसे 3 मई तक अन्य 19 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया था।हालांकि, सरकार ने इसके बाद भी 17 मई तक दो और सप्ताह के लिए लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी।