Thursday, January 16, 2025
Hometrendingतीन साल पहले हुआ लोकार्पण, लेकिन काम नहीं आ रहा जनाना अस्पताल,...

तीन साल पहले हुआ लोकार्पण, लेकिन काम नहीं आ रहा जनाना अस्पताल, ये हो गई हालत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पीबीएम अस्‍पताल के नव निर्मित जनाना अस्पताल एवं  मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस भवन का लोकार्पण 3 वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन अब तक यहां शिफ्ट नहीं हुआ है। पुराने अस्पताल में ही प्रसूताओं और बच्‍चों का इलाज हो रहा है जो कि पुराने भवन में अब स्थान कम पड़ने लगा है। दोनों विभागों को इस नए भवन में शिफ्ट किया जाए, जिससे रोगियों को आधारभूत सुविधाएं मिल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि इस बारे में जहां भी बात करनी हो बताएं। इस नए भवन में शिफ्ट करवाने के लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी।

arjunram meghawal aabhar
arjunram meghawal aabhar

जिला कलक्टर गौतम ने नए भवन को देखने के बाद एनआरएचएम के सहायक अभियंता को कड़े शब्दों में कहा कि भवन का अभी उपयोग भी नहीं हुआ है और इसके फर्श की टाइल से टूट गई है। कुछ टाइल तो स्वतः ही उखड़ गई। उन्होंने अस्पताल के कुछ कक्ष खुलवाकर देखे तो दरवाजे भी अच्छी स्थिति में नहीं थे। भवन के कुछ हिस्से में सीलन आई हुई थी। उन्होंने सहायक अभियंता को कहा कि अगले 3 दिनों में अस्पताल का पूरा निरीक्षण करें और उखड़ी हुई टाइल्स तथा अन्य टूट-फूट को ठीक किया जाए। सीलन कहां से आई है इसे चिन्हित कर ठीक किया जाए।

आरयूआईडीपी तथा पीडब्ल्यूडी के अभियंता देंगे सेवाएं

जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि नए जनाना अस्पताल में सीवरेज सिस्टम तथा अन्य सुविधाएं दुरुस्त हो, इसके लिए आरयूआईडीपी के अभियंता तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता अगले सप्ताह से अपनी सेवाएं दे देंगे। इस दौरान नए भवन की सभी व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए ताकि यह अस्पताल एक माह में प्रारंभ हो सके।

एनआरएचएम के वरिष्ठ अभियंता अगले सप्ताह करें निरीक्षण

जिला कलक्टर गौतम ने एनआरएचएम के सहायक अभियंता से कहा कि भवन की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने सहायक अभियन्ता एनआरएचएम से कहा कि लगता है कि आपने इस भवन का निरीक्षण काफी समय से नहीं किया। भवन के कक्षों में रंग-रोगन के बाद इन्हें खोला ही नहीं गया। इससे इनमें बदबू आ रहीं है। यह लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यहां विद्युत कनेक्शन, जनरेटर सहित अग्नि शमन के सभी संसाधन ठीक रहे, इसके लिए एनआरएचएम मुख्यालय से मुख्य अभियंता को अगले सप्ताह बीकानेर बुलाया जाए ताकि भवन की सभी खामियों को ठीक किया जा सके। उन्होंने अस्पताल में अग्नि शमन के यंत्र तथा जनेरटर आदि की सुविधाओं को गुणवतापूर्वक ठीक करवाने के निर्देश दिए।

डॉ. स्वाति फलोदिया होगी नोडल अधिकारी

जिला कलक्टर गौतम ने कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए कि पुराने जनाना अस्पताल को नवनिर्मित जनाना अस्पताल एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में शिफ्ट किया जाए। इसके लिए उन्होंने डॉ. स्वाती फलोदिया नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. स्वाति फलोदिया को सहयोग करने के लिए अस्पताल प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी सहित एनआरएचएम विभाग के अभियंता आवश्यक सहयोग करेंगे। गौतम ने कहा कि यह अस्पताल आगामी एक माह में क्रियाशील हो जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा। कोई भी विभाग इसमें बाधा नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी बहाना नहीं चलेगा। यह कार्य आमजन से जुड़ा है, ऐसे में सभी विभागों के अधिकारियों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इस कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच.एस. कुमार, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.के. बैरवाल, पीडब्लयूडी के एक्सईएन श्रवण कुमार मौजूद थे।

प्रचंड बहुमत के बाद जमानेभर ने मोदी को ऐसे दी बधाइयां …

इस प्रत्‍याशी को मिले 5 वोट, जबकि घर में ही थे 9 वोट, …और फूट-फूट रो पड़े…जबकि….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular