








जयपुर Abhayindia.com जयपुर में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ 25 लाख रुपये की जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला एक सटोरिये संदीप बच्यानी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। सटोरिये ने आरोप लगाया है कि आरोपित पुलिसकर्मियों ने उसे डराकर एक अज्ञात व्यक्ति को 25 लाख रुपए दिलवाए।
जानकारी के अनुसार, परिवादी सटोरिये की रिपोर्ट पर एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम और कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम व राजेश चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार, इनमें से तीन कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है।
परिवादी संदीप बच्यानी ने बताया कि ये पुलिसकर्मी बिना वारंट के उसके घर पहुंचे और उसे धमकाकर एक अज्ञात व्यक्ति को 25 लाख रुपए देने को मजबूर किया। इसके बदले में इन पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तारी और किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचाने की बात भी कही।





