Wednesday, December 25, 2024
Homeबीकानेरखतरनाक इलेवन सहित तीन अन्य टीमों ने जीते अपने T20 मैच, जाजडा़...

खतरनाक इलेवन सहित तीन अन्य टीमों ने जीते अपने T20 मैच, जाजडा़ रहे मैन ऑफ द मैच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के T20 प्रीमियर लीग का किक्रेट प्रतियोगिता चौथे दिन भी जारी रही। आयोजन से जुड़े मीडिया प्रभारी युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि मंगलवार को तीन टीमों का मैच तीन पारी में खेला गया। इस दौरान तीनों टीमों में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें खतरनाक इलेवन कि टीम में मैन ऑफ द मैच रहे रविन्द्र जाजडा़ जिसने चार विकेट लिए।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

कलक्टर ने इस कार्यालय का किया निरीक्षण, 1 माह से रूका काम 15 मिनट में हुआ

सड़क पर आए शो-रुम! नगर निगम चेता, ऐसे की कार्रवाई…

इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया इस दौरान यूआईटी चैयरमैन महावीर रांका,बेटी बचाओ बेटी पढाओं प्रदेश प्रमुख मीना असोपा, राजकुमार पारीक, युवा नेता राधेश्याम बेनीवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा नेता तनुज सारस्वत, जैना महाराज लाखूसर,रामेश्वरम लाल जोशी, शिवशंकर जोशी,विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव धीरज पंचारिया गौतम सेवा ट्रस्ट के शिवदयाल बच्छ, नेमीचंद पाणेचा, वासुदेव जोशी, गौतम नारायण सेना (108) के अध्यक्ष गणेश पाणेचा, भंवरलाल जोशी,प्रताप उपाध्याय,जैन महाविद्यालय अध्यक्ष यस उपाध्याय व पूर्व अध्यक्ष महादेव शर्मा, रामकिशन उपाध्याय, दाउ उपाध्याय,रघुवीर उपाध्याय, प्रहलाद पंचारिया,महेश उपाध्याय कोलासर, घनश्याम उपाध्याय मेघासर,के साथ समाज बंधु उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular