Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकांग्रेस की फूट की बात करने वाले अपना घर संभाले : मुख्यमंत्री...

कांग्रेस की फूट की बात करने वाले अपना घर संभाले : मुख्यमंत्री गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान भाजपा में चल रही अंतर्कलह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जयपुर में जब हमारे सतीश पूनिया साहब ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भार संभाला था तो वसुंधरा राजे का नहीं आना क्या संकेत करता है? वो कांग्रेस की फूट की बात करते हैं उनको अपना घर संभालना चाहिए यह मेरा मानना है। गहलोत ने यह बात जोधपुर एअरपोर्ट पर पत्रकार से बातचीत के दौरान कही।

राफेल पर बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ना तो पहले आने वाला था ना अब आ रहा है। अभी मंत्रीजी जाकर पूजा करके भी आ गए, अभी 8 महीने नहीं आएगा तो पहले कैसे आता वह? ये लोग जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।

Talked to media at Jodhpur airport: मैं बार-बार बोलता हूं देश में भय का, आतंक का, हिंसा का माहौल है वह बंद होना चाहिए। अभी सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स सबके ऊपर बहुत दबाव है, ज्यूडिशरी पर हस्तक्षेप हो रहा है। अभी हमने सुना है कि हमारे हाई कमांड का जो ऑफिस है एआईसीसी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी वहां पर जिस रूप में अकाउंट सेक्शन के अधिकारी, कर्मचारी है उन सबके यहां छापेमारी हो रही है, अगर एआईसीसी दफ्तर के कर्मचारियों ,अधिकारियों पर यह होगा, उनको पूछो आप का बीजेपी का ऑफिस वहीं पर है उनके किस अधिकारी कर्मचारी के घर पर छापेमारी हो रही है? डेमोक्रेसी का क्या होगा यह चिंता का विषय बना हुआ है देश के अंदर, डेमोक्रेसी को खतरा है यह में कह सकता हूं और मोदी जी यह मैसेज की राजनीति कर रहे हैं बार-बार वह एक सीमा तक ही काम आती है। आप आराम से अमेरिका जाओ, इंग्लैंड जाओ, चाइना के प्रधानमंत्री से मिलो कोई दिक्कत नहीं है। यह 70 साल की जो कमाई है देश में कांग्रेस की, कायम रखा लोकतंत्र को इसीलिए मोदी जी प्रधानमंत्री बन पाए हैं अगर पाकिस्तान की तरह यहां लोकतंत्र कायम रहता ही नहीं तो प्रधानमंत्री मोदी जी बन नहीं पाते यह उनको समझना चाहिए और जो माहौल बना रखा है एनडीए गवर्नमेंट ने उसका अंत आ गया है, लोग समझ गए हैं, लोग सड़कों पर उतरेंगे यह अच्छी बात नहीं है। इस प्रकार छापेमारी आप टारगेट कर कर के कर रहे हो, पूरा PMO मॉनिटरिंग कर रहा है पूरे देश के अंदर चुन-चुन कर टारगेट बनाए जा रहे हैं लोगों को और आज डेमोक्रेसी खतरे में पड़ गई है। अब चाहे मोदी जी सफाई करें या मैसेज देना चाहे तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है, अगर कोई अच्छा काम करते हैं तो सभी लोग प्रेरित होते हैं परंतु उसकी आड़ के अंदर, आप अगर मैसेज की राजनीति की आड़ में डेमोक्रेसी को खत्म करोगे तो देश की जनता बहुत समझदार है वह उठ खड़ी होगी यह मोदी जी को मैं कहना चाहूंगा, यह मेरा स्पष्ट मत है।सवाल: मंत्री ने आज एक बयान दिया है अगर यह राफेल पहले से होता तो सर्जिकल स्ट्राइक देश में बैठे बैठे हो जाती…वही कह रहा हूं यह जनता को मैसेज दे रहे हैं ना तो पहले आने वाला था ना अब आ रहा है, अभी मंत्री जी जा कर पूजा करके भी आ गए अभी 8 महीने नहीं आएगा तो पहले कैसे आता वह? पर जनता को जो गुमराह करने का प्रयास करते हैं, जनता को बेवकूफ समझते हैं यह लोग, चुनाव जीत गए दो बार ये पर बार-बार चलने वाला है नहीं यह।सवाल: उपचुनाव को लेकर के क्या…उपचुनावों में दोनों जगह हमारी कैंपेनिंग अच्छी चल रही है, कार्यकर्ता लगे हुए हैं पूरी कांग्रेस एकजुट है और हम चुनाव जीतेंगे।सवाल: बीजेपी की फूट भी नजर आ रही है वहां पर सर…बीजेपी की फूट तो जयपुर में जब हमारे पूनिया साहब नौजवान है उन्होंने जब भार संभाला था प्रदेश अध्यक्ष का तो वसुंधरा जी का नहीं आना क्या संकेत करता है? वो कांग्रेस की फूट की बात करते हैं उनको अपना घर संभालना चाहिए यह मेरा मानना है।

Posted by Ashok Gehlot on Sunday, October 13, 2019

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी उपचुनावों के बारे में कहा कि दोनों जगह हमारी कैंपेनिंग अच्छी चल रही है, कार्यकर्ता लगे हुए हैं पूरी कांग्रेस एकजुट है और हम चुनाव जीतेंगे।

देवीसिंह भाटी की सक्रियता से सियासत गरमाई

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू को मिली ये बड़ी जिम्‍मेदारी…

रक्‍तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी दिखाया ऐसा उत्‍साह…

बीकानेर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आए लोग

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular