








बीकानेर abhayindia.com मोहता चौक स्थित श्रीहनुमान मंदिर में 14 मार्च को 21 तरह के रोटे का भोग लगाया जाएगा। इससे दौरान शाम साढे छह बजे महाआरती होगी।
मंदिर के पुजारी दामोदर दास ओझा ने बताया कि ऐसा आयोजन पहली बार होने जा रहा है। इस आयोजन से पूर्व शनिवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर घनश्याम लखाणी, कैलाश भठड, श्यामसुंदर ओझा, गुड़ू मोहता, बजरंग मोहता, भूरसिंह जोशी, बाबूराज छंगाणी, नवरतन छंगाणी, पण्डित गिरिराज जोशी, सजंय जोशी, अशोक जोशी, सोहनलाल बिहाणी, बसंत, हेमंत पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
Supreme Court Appoints Expert Team To Study Plight Of Elephants Used For Rides In Jaipur





