Thursday, January 16, 2025
Hometrendingअबकी बार सावन में बरसेगी खुशियों की फुहारें, पांच राशियों की होगी...

अबकी बार सावन में बरसेगी खुशियों की फुहारें, पांच राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

भगवान शिव का प्रिय माह सावन आज से शुरू हो गया है। भक्‍तजन सावन के पूरे महीने मनोयोग से अपने अराध्‍य देव शिव की आराधना करेंगे। ज्‍योतिष विज्ञान के अनुसार, सावन में शिव पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है। यहां जानते हैं सावन का महीना किन राशियों के लिए बेहद शुभदायी साबित होगा।

मेष
  • अचानक आर्थिक लाभ के योग बनेंगे
  • काफी समय से अटके हुए काम पूर्ण होंगे
  • जटिल कामों में भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा
  • व्‍यापार में नवाचार करने के लिए समय उपयुक्‍त
  • स्‍वास्‍थ्‍य में अपेक्षित सुधार से प्रसन्‍नता रहेगी
सिंह
  • धनलाभ के नए अवसर मिलेंगे
  • व्‍यापार और नौकरी में प्रगति होगी
  • आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी
  • चल व अचल संपत्ति में निवेश से फायदा
  • धार्मिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे
धनु
  • भाग्‍य का साथ मिलने से धन लाभ होगा
  • नौकरी में सकारात्‍मक बढेगी
  • कहीं अटका हुआ धन पुन: मिल सकेगा
  • लंबित मामलों में बुजुर्गों की सलाह फायदेमंद
  • दांपत्‍य जीवन में सुधार आएगा
मकर
  • पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकेगा
  • घर परिवार व समाज में सम्‍मान बढेगा
  • चल व अचल संपत्ति से लाभ के योग बनेंगे
  • व्‍यापार में उन्‍नति के नए अवसर मिलेंगे
  • आपसी संबंधों मे कटुता का समापन
कुंभ
  • सकारात्‍मक सूचनाएं मिलने से प्रसन्‍नता रहेगी
  • प्रतिस्‍पद्र्धा में सफलता के योग
  • नए कार्यों में बेहद सावधानी रखनी होगी
  • करियर और कारोबार में अचानक लाभ
  • अटके हुए काम पूरे होंगे
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular