जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। आईपीएल 2018 का धमाल इस बार जयपुर में भी मचेगा। यहां पर पांच वर्ष बाद आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। इसके मद्देनजर सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियों भी तेज हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षाों से बीसीसीआई का प्रतिबंध झेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस बार आईपीएल में वापस उतर रही है। अब जयपुर में होने वाले मैचों को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ भी उत्साहित नजर आ रहा है।
इसी साल राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनावों में सी. पी. जोशी गुट ने विजय हासिल की थी। इनके प्रयासों से ही आईपीएल मैचों का रास्ता खुल सका है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आईपीएल को लेकर संघ की बैठक भी हो रही है।
इस बार राजस्थान के इस शहर में भी मचेगा आईपीएल मैचों का धमाल
- Advertisment -