जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के लिए सीपीआई ने अपने छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी की। इसमें राजस्थान के दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चूरू संसदीय सीट का नाम सूची में शमिल किया गया है, लेकिन किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार की घोषणा बाद में की जाएगी, जबकि बीकानेर से शोपत राम और सीकर से अमराराम को सूची में जगह दी गई है।
आपको बता दें कि सीकर से उम्मीदवार बनाए गए अमराराम का नाम राजस्थान में दिग्गज किसान नेताओं में आता है। वे 1993 से 2013 तक राजस्थान में विधायक भी रह चुके हैं। इसमें वे तीन बार धोंद और एक बार दाता रामगढ़ से विधायक रहे। फिलहाल अमराराम किसान महासभा के अध्यक्ष हैं।
आज-कल में जारी होंगी 15 प्रत्याशियों की सूची, बीकानेर समेत 8 सीटों पर…