बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल को हराकर विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के सुमित गोदारा इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं का आभार जता रहे हैं। वे प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव-गांव और ढाणी-ढाणी मतदाताओं से संपर्क साधकर चुनाव में विजयी बनाने पर आभार जता रहे हैं।
आपको बता दें कि सुमित गोदारा पिछली बार विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बाद वे लगातार पांच वर्ष तक क्षेत्र में सक्रिय रहे। खासतौर से युवा वर्ग के वे बेहद करीब रहे। इसके लिए उन्होंने क्रिकेट का सहारा लिया। खुद इस खेल के शौकीन सुमित गोदारा ने गांवों में न केवल खेलों को बढ़ावा दिया, बल्कि कई आयोजन भी कराए। अब इस बार चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद से सुमित गोदारा चर्चा में बने हुए हैं। हाल में वे एक गांव में आभार यात्रा के दौरान किए गए उनके डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसकी चर्चा अभी थमी नहीं कि अब उनके घोड़े पर सवार होकर मतदाताओं का आभार जताने के अंदाज का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
सर्द रातों में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिरदर्द बन रही ये गैंग
स्टेशन रोड को ‘मॉडल मार्ग’ बनाने के लिए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नगर निगम के हालात देखकर ऐसे गर्माया कलक्टर का मिजाज, बोले- …तो सस्पेंड करो
कोठारी अस्पताल में नि:शुल्क न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर 11 को