जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चोरी की बढती वारदातों के बीच चोरों ने अब जनप्रतिनिधियों के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला विधायक के घर हुई चोरी का है। राजधानी जयपुर के गांधी नगर स्थित विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के आवंटित आवास के ताले तोड़कर सेनेट्री का सामान ले गए। विधायक के अजयराजपुरा निवासी निजी सचिव राजाराम जाट ने इस संबंध में रविवार रात बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
निजी सचिव के अनुसार, विधायक को गांधी नगर में आवास आवंटित हुआ है। करीब 7 दिन पहले परिवादी आवास के नए ताले लगाकर गया था। रविवार को आवास संभालने आया तो ताले टूटे मिले। चोर आवास में स्थित शौचालय व स्नानघर के सभी नल व सेनेट्री का अन्य सामान ले गए।