








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार में बागीनाडा हनुमान मंदिर के पास स्थित एक घर पर अलमारी का लॉकर ठीक करने के बहाने आए दो जने सोने का हार चुरा कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रानीबाजार निवासी सुरेश साध ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो अज्ञात जने (सरदार के भेष में) ताला-चाबी ठीक करने के लिए मेरे बहनोई अनंत साध के घर आए। मेरी बहन ने उन्हें अलमारी का लॉकर ठीक करने को कहा। इस दौरान मेरी बहन कपडे सुखाने के लिए छत पर गई। वापस आई तो देखा दो जने अलमारी में रखा सोने का हार चोरी कर ले गए। मामले की जांच हैडकांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।





