Thursday, December 12, 2024
Hometrendingराजस्थान में इन दो चीजों पर लग सकता है बैन, मिले संकेत

राजस्थान में इन दो चीजों पर लग सकता है बैन, मिले संकेत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर abhayindia.com राजस्थान में जर्दा, गुटखा, ई सिगरेट और हुक्का बार के बाद सरकार अब पान मसाला पर भी पाबंदी लगा सकती है। सरकार इस ओर अपने कदम बढ़ा रही है।

राजस्थान सरकार का 17 दिसंबर को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर राज्य सरकार निरोगी राजस्थान अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत राजस्थान के 20 जिलों में आयुष मेडिकल टूरिज्म पॉइंट विकसित किए जा रहे है। इस टूरिज्म पॉइंट पर आयुर्वेद, होम्योपैथिक, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और योग की सुविधा पर्यटकों की दृष्टि से दी जाएगी।

आर.एन.बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बी.टेक. के छात्रों का इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

पत्रकार वार्ता के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह बात कही। शर्मा ने कहा जर्दा, गुटखा, हुक्का बार व ई सिगरेट के बाद अब राजस्थान सरकार पान मसाला की रोक के लिए भी कार्य कर रही है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मेडिकल ट्रांसप्लांट बोर्ड को भी पुनर्जीवित कर दिया गया है। किसानों को मेडिसिनल प्लांट लगाने की सलाह दी जाएगी ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके।

पंचायत चुनाव के लिए बीकानेर में सोढी प्रभारी, आचार्य-रांका को मिली ये जिम्‍मेदारी…

गहलोत सरकार ने एक ओर बड़ा कदम उठाने के संकेत दिए है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में शराबबंदी पर भी विचार कर रही है। बिहार में शराबबंदी के बाद बदले हालातों का आकलन करने के लिए बनाई गई कमेटी में 5 सदस्यों को चुना गया है। सीएम गहलोत ने गुजरात में शराबबंदी के बयान के बाद राजस्थान में शराबबंदी को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज उठने लगी है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular