Thursday, January 16, 2025
Hometrending...इसलिए जिला कलक्‍ट्री के समक्ष प्रदर्शन करने पहुंची समता नगर की महिलाएं

…इसलिए जिला कलक्‍ट्री के समक्ष प्रदर्शन करने पहुंची समता नगर की महिलाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्रीगंगानगर रोड पर अनाज मंडी के सामने रिहायशी क्षेत्र समता नगर के निवासी अब कीटनाशक दवाओं के चल रहे कारोबार से बुरी तरह उकता गए है। इसे बंद कराने के लिए क्षेत्र के निवासियों ने मंगलवार को जिला कलक्‍ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए कलक्‍टर कुमारपाल गौतम को ज्ञापन भी सौंपा। विरोध प्रदर्शन करने में शामिल महिलाओं ने बताया कि उन्‍होंने इससे पहले भी इस समस्‍या से अवगत कराया थालेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

क्षेत्र की महिलाओं लक्ष्‍मी मित्‍तलसुमन अग्रवालममता गर्गमोना बंसलअंजु गर्गमंजू अग्रवालसुमित्रानम्रतापूनमकमलेश आदि ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद समता नगर में कीटनाशक दवाओं का कारोबार संचालित हो रहा है। इससे केवल वातावरण दूषित हो रहा हैबल्कि इससे कैंसर कारक बीमारियां होने की आशंका भी बन गई है।    

विधानसभा में गरजे विधायक गोदारा, बोले- …इसलिए मेरे क्षेत्र में समय से पहले बूढे हो रहे लोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular