Tuesday, September 17, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में अब कुछ दिन छिटपुट बारिश, 2 सितम्‍बर से फिर शुरू...

राजस्‍थान में अब कुछ दिन छिटपुट बारिश, 2 सितम्‍बर से फिर शुरू होगा अलर्ट का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून की बारिश एकबारगी थम सी गई है। हालांकि, अगले कुछ दिन छिटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की गतिविधियां कम हो रही है। अगले 48 घंटे के दौरान भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

विभाग के अनुसार, 2 सितम्‍बर से एक बार फिर कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 28 व 29 को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। श्रीगंगानगर और सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे ज्‍यादा बारिश माउंट आबू में 88.2 मिलीमीटर और श्रीगंगानगर के चूनावढ़ में 86.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular