बीकानेर Abhayindia.com मोहर्रम (ताजिये) का त्यौहार बुधवार को मनाया जायेगा। मोहर्रम के अवसर पर 03.00 बजे से ताजिये, अखाड़े अलग-अलग जगहों से रवाना होंगे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था की है।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, इस अवसर पर कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहन, कोटगेट से दाउजी रोड, कसाईबारी, सोनगिरी कुआँ, कोटगेट से पुरानी गजनेर रोड़, कोटगेट से नत्थूसर गेट, मोहता चौक के मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेध व यातायात डायवर्जन किया जायेगा दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम ताजिये के अवसर पर विभिन्न मार्गो के यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्जन किया जायेगा।
कोटगेट–दाउजी रोड़ व कोटगेट : जिन्ना रोड़ से चौखूंटी ओवरब्रिज तक दोपहर 02.00 पीएम से वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा।
कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को कोटगेट से दाउजी रोड़ कसाईबारी, सोनगिरी कुआँ व जस्सूसर गेट को जाने वाले वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल होते हुए पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा।
कोटगेट से मोहता चौक, नत्थूसर गेट को जाने वाली सभी वाहनों को जेल रोड़ से कोतवाली मोहल्ला रामपुरिया होते हुए मोहता चौक की तरफ निकाला जायेगा।
कोटगेट, केईएम रोड़ से जिन्ना रोड होते हुए चौखूंटी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का डायवर्जन सार्दूल सिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ किया जायेगा।
जिला पुलिस बीकानेर वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि मोहर्रम ताजिये के अवसर पर शामिल होने वाले आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से ही अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रा करें।