








आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले का नतीजा मंगलवार को बारिश के चलते नहीं निकल पाया। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 47वें ओवर में बादल ऐसे बरसे कि मैच फिर से शुरू ही नहीं हो सका। आखिरकार अंपायरों ने निर्णय किया कि अब मुकाबला रिजर्व डे यानी बुधवार को फिर शुरू कराया जाएगा।
आपको बता दें बुधवार को रिजर्व डे पर न्यूजीलैंड की पारी वहीं से शुरू होगी, जहां बारिश की वजह से रूक गईथी। यानी न्यूजीलैंड टीम अपनी शेष रही 23 गेंद खेलेंगी तथा उसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करेगी।
इस मुकाबले को लेकर सबसे सबसे अहम बात ये है कि बुधवार को मैनचेस्टर में मौसम कैसा रहेगा? एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर में बुधवार को भी बारिश हो सकती है। हालांकि, सुकून भरी बात ये है कि बारिश के आसार महज 20 प्रतिशत ही हैं। मैनचेस्टर में दोपहर 12 बजे बारिश होगी, लेकिन उसके बाद जल्द ही थम जाएगी। हालांकि, पूरे दिन मेघ जरूर छाए रहेंगे।





