








बीकानेर Abhayindia.com पेड़ों की छटाई/जियो लाइन रखरखाव/सड़क चौड़ीकरण कार्य/11 केवी लाईन के रखरखाव के दौरान 10 जुलाई को विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान प्रातः 06:30 बजे से 09:30 बजे तक वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह प्रातः 06:00 बजे से 09:30 बजे तक कोठारी हॉस्पिटल, शनि मन्दिर के पास, अशोका मिल के पास, बीकाणा हॉस्पिटल के पास, पडिंत पेट्रोल पंप एवं धर्म कांटे के पास, सियाराम गुफा के पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।





