






बीकानेर Abhayindia.comबीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की अेर से 14अक्टूबर को बिजली उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 7 से 11 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इस करण राजीव गांधी मार्ग, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचा बाई अस्पताल, बड़ा बाजार क्षेत्र, भुजिया बाजार, हमालों की बारी, न्यू वेल, लोहारो का मोहल्ला, सुनारो की गुवाड, रांगड़ी चौक, ढढ्ढों का चौक, दशानियों का मोहल्ला, जेल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्कुट गली, स्टेशन रोड, सट्टा बाजार, कोटगेट थाना, फोर्ट स्कूल, मटका गली, आबकारी ऑफिस, गुरुनानक मार्केट, लाभुजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायक मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, बीदासर बारी बाहर व अंदर,
केदारनाथ धुना, सुगनीदेवी हॉस्पिटल, बागड़ी मोहल्ला, माली मोहल्ला, गुर्जरो का मोहल्ला, रामपुरिया मोहल्ला, सिका मोहल्ला, कोचर मोहल्ला, गोस्वामी मोहल्ला, खडग़ावत का मोहल्ला, गोलछा का चौक, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, इनकम टैक्स ऑफिस, स्टेशन रोड, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन, गुरुद्वारा, गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एमएम ग्राउंड के पीछे का क्षेत्र, ईदगाह बारी,
पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का क्षेत्र, विवेकनाथ बगीची, नत्थूसर बास, लोडा-मोड़ा की बगीची के पास का क्षेत्र, ब्रह्म बगीची के पास का क्षेत्र, लटियाल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, एसबीआई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, हरिजन बस्ती, सोनगिरी कुआं, जगमन कुआं, कसाई बारी, मीट मार्केट, रानी बाजार आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।



