बीकानेर Abhayindia.com विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए शुक्रवार 24 मई को अलग-अलग समय विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशियों की बगीची, बागीनाडा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वाशिंग लाइन, सूरज टॉकिज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पूनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतूरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह प्रातः 08:30 बजे से 09:30 बजे तक रानी बाजार रोड न 1 से 12 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्कर्ट्स, पी.एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के पास, सुजानदेसर एस.टी.पी., डी1 एरिया – लेघा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालों का मोहल्ला क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।