Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर में 11 अक्‍टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय होगी बिजली...

बीकानेर में 11 अक्‍टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय होगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com 33KV/11 KV जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 11 अक्टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती होगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, प्रात: 07 से 10 बजे तक रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए., कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा , एस. बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआं, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतीना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोर्ट गेट, जूनागढ़ फोर्ट का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

इसी तरह प्रात: 06.30 से 09.30 तक तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पी.एच.ई.डी. नंबर 2. मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ. डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों की श्‍मशान, करमीसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालों की श्‍मशान, साहित्य अकादमी के पास का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

प्रात: 06.30 से 10.30 तक आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार, शौकत उस्मानी, तुलसी धारणीया स्कूल, रोमेक्स गार्डन, राईजिंग स्टार स्कूल के आस-पास का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

इसी तरह दोपहर 02 से सायं 05 बजे तक करीजम बस्ती, वार्ड-22. जवाहर स्कूल, मुहायों का मोहल्ला, भीनासर, भगतराम खोली, गोपालजी कुमावत, नखत बन्ना मन्दिर का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular