








बीकानेर Abhayindia.com पिछली रात विद्युत फॉल्ट आने के कारण अस्थायी तरीके से विद्युत सप्लाई के स्थायी निवारण के कार्य करने के लिये मंगलवार 28 मई को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 07:00 बजे से 08:30 बजे तक उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चांडक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), उदयरामसर कृषि क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
इसी तरह प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक करीजम बस्ती, वार्ड-22, जवाहर स्कूल, मुहायों का मोहल्ला, भीनासर क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।





